प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान IIT की प्रवेश परीक्षा में आंध्र प्रदेश के छात्र-छात्राओं ने बाजी मार ली है. उनके बाद उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थियों का नंबर रहा. बिहार पांचवे नंबर पर रहा.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है कि IIT-JEE की परीक्षा में आंध्र के सबसे ज्यादा बच्चे चुने गए हैं जो अब एडवांस परीक्षा में भाग लेंगे. इस बार उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा है. आबादी ज्यादा होने के कारण वहां से सबसे ज्यादा छात्र IIT प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं.
महाराष्ट्र के छात्रों ने आश्चर्यजनक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया और वे चौथे स्थान पर रहे. महाराष्ट्र की सफलता पिछले साल से लगभग 47 प्रतिशत ज्यादा रही है.
बिहार से इस बार 1,210 ज्य़ादा छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है लेकिन फिर भी वह पिछड़ गया. राजस्थान इस बार तीसरे नंबर पर चला गया. कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट की वजह से यह राज्य आगे रहा है. लेकिन अब वह जादू खत्म होता दिख रहा है.
सिर्फ उपरोक्त पांच राज्यों से ही 80,000 उम्मीदवार एडवांस परीक्षा के लिए चुने गए हैं जबकि कुल सफल उम्मीदवार 1.54 लाख हैं. यानी इन पांच राज्यों से सफल उम्मीदवारो का प्रतिशत 53.3 रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि गुजरात जो अब तक काफी पिछड़ा रहा था, इस बार कहीं बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा है. उसके सफल उम्मीदवारों की संख्या में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.