तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने आज तेलुगु देशम पार्टी :टीडीपी: के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के काफिले पर उस वक्त पथराव किया जब वह तेलंगाना क्षेत्र के महबूबनगर जिले की ओर जा रहे थे. इस घटना में टीडीपी के कुछ कार्यकर्ता और पत्रकार घायल हो गए.
नायडू के खिलाफ और तेलंगाना के समर्थन में नारेबाजी करने वाले प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने पर पारिगी इलाके में तनाव कायम हो गया.
यहां तक आ रही खबरों के मुताबिक पथराव की घटना में टीडीपी के कुछ कार्यकर्ता और पत्रकार घायल हुए हैं. इस घटना में एक काफिले में शामिल एक एसयूवी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ.
पथराव में एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है. टीआरएस कार्यकर्ताओं ने नायडू से तेलंगाना के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की.
चंद्रबाबू नायडू के साथ चल रहे टीडीपी के एक नेता ने आरोप लगाया कि टीआरएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उस वक्त पारिगी के विधायक हरीश्वर रेड्डी के आवास पर भीड़ इकट्ठा की जब नायडू वहां नाश्ते के लिए रुके थे.
उन्होंने फोन पर बताया ‘उन्होंने विधायक आवास में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश की और नायडू के काफिले में शामिल वाहनों पर पथराव कर खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए. जब कुछ टीवी कैमरामेन ने उसे रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई की गयी जिससे वे घायल हो गए.’