मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बीजेपी की सदस्यता अभियान के दौरान जनसंघ कार्यकर्ताओं के पैर धोए.
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने ट्वीट कर बताया कि विजयवाड़ा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंघ के सीनियर कार्यकर्ता निवास राव के पैर धोए. साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने निवास राव से अपील की कि वो राष्ट्र की प्रगति और बीजेपी की सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी जॉइन कर लें.
During Membership Drive at Vijayawada, Shri @ChouhanShivraj Ji washed feets of senior karyakarta of Jan Sangh Shri Nivas Rao Ji.
He requested Shri Nivas Rao to join #BJPMembership for progress of the Nation and making this campaign successful. pic.twitter.com/bieglvPTWF
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) July 14, 2019
बीजेपी सदस्यता अभियान के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है. उनके आह्वान पर हर देशवासी उनके साथ देश को बनाने के लिए उनके पीछे खड़ा है. नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया तो समर्थ लोगों ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ दी, जिससे करोड़ों बहनों को चूल्हा मिल गया. उन्होंने स्वच्छता के लिए अपील की, तो सभी अपने शहर को स्वच्छ बनाने में जुट गए. अब उन्होंने जल बचाने का आह्वान किया है.