scorecardresearch
 

अगले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटों के अंदर आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा गुंटूर, प्रकाशम, नेल्लोर में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • आंध्र प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश
  • मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट
  • स्थानीय प्रशासन ने जारी किया सर्कुलर

आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटों के अंदर आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा गुंटूर, प्रकाशम, नेल्लोर, चित्तूर और कडप्पा जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है, जबकि श्रीकाकुलम, विजयनगर, विशाखापट्टनम, अनंतपुर और कुरनूल जिलों में आंधी-तूफान की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने का सर्कुलर जारी किया है.

इसी के साथ मौसम विभाग ने लक्ष्यद्वीप में भारी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक भारत के कई समुद्र तटीय इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक केरल, माहे और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कारिकल, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

वहीं विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका है . मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement