प्रजा राज्यम पार्टी के अध्यक्ष के चिरंजीवी ने शुक्रवार को कहा कि आंध्र प्रदेश का विकास तभी संभव है जब वह एकीकृत रहेगा. विधानसभा की सदस्यता से गुरुवार को इस्तीफा देने वाले चिरंजीवी अपने विधानसभा क्षेत्र तिरुपति पहुंचे.
रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह सीधे तिरुमाला हिल्स गये और भगवान वेंटकेश्वर के दर्शन किये. इसके बाद चिरंजीवी सीधे उस स्थान पर पहुंचे, जहां श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के कई छात्र राज्य के प्रस्तावित विभाजन के विरोध में पिछले छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने भूख हड़ताल करने वाले छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त की और अखंड आंध्र प्रदेश राज्य के लिए लड़ने की बात कही. चिरंजीवी ने कहा कि राज्य की ज्यादातर जनता विभाजन के सख्त खिलाफ है.
उन्होंने ने कहा, ‘‘एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर हम उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं और इसी के खातिर तेलंगाना मसले पर हमने अपनी पार्टी के रुख में बदलाव किया है और एकीकृत आंध्र के समर्थन का फैसला किया है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ निहित राजनैतिक स्वार्थ के लिए तेलंगाना राज्य के गठन का मुद्दा उठाया गया. चिरंजीवी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव का उल्लेख करते हुए एक विज्ञप्ति में कहा कि कुछ लोग राज्य का विभाजन कर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं.