scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: 2 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, 11 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में विनुकोंडा के पास एक खुले बोरवेल में दो साल का बच्चा गिर गया. 11 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे वहां से बचाया गया. राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और प्रशासन ने बच्चे को बचाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में विनुकोंडा के पास एक खुले बोरवेल में दो साल का बच्चा गिर गया. 11 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे वहां से बचाया गया. राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और प्रशासन ने बच्चे को बचाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था.

पुलिस ने बताया कि बच्चे को चन्द्रशेखर के रूप में पहचाना गया था, जब वह उम्मादिवराम गांव में एक पशु शेड के पास खेल रहा था. बच्चे की मां वहीं पास में मवेशियों की रखवाली कर रही थी. उन्होंने यह ध्यान नहीं कि बच्चा खुले बोरवेल के निकट खेल रहा था.

बोरवेल में डाली ऑक्सीजन ट्यूब

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को बोरेवेल शाफ्ट में 15 फुट नीचे फंस पाया गया था. बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के पास एक गड्ढा खोदा गया. बता दें कि बच्चा अच्छे से सांस ले सके इसके लिए बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन ट्यूब डाली गई थी.

Advertisement

अधिकारियों ने की अभियान की देखरेख

जिला कलेक्टर कोना ससिधर भी बचाव अभियान की देखरेख करने के लिए गांव पहुंचे थे. अधिकारियों ने कहा कि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एन चिना राजप्पा ने जिला प्रशासन से बात की. स्वास्थ्य मंत्री कामीनी श्रीनिवास ने भी जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से बात की, जिसके बाद एक मेडिकल टीम को मौके पर पहुंचा दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement