महाराष्ट्र की सियासत अब नया मोड़ ले रही है, एनसीपी में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी का दांव हार चुके हैं पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार अब अपने चाचा को अपना दमखम दिखाने के मूड में हैं.
शिवसेना ने भी दिया प्रस्ताव
यही कारण है कि शिवसेना भी इस मौके को चूकना नहीं चाहती. एनसीपी से अजीत पवार की नाराजगी को शिवसेना पूरी हवा देने में लगी है, लिहाजा अजीत पवार को खुलेआम शिवसेना न्योता दे रही है. उधर, बीजेपी ने भी कह दिया है कि राजनीति में कोई अछूत नहीं होता.
शरद पवार की बेचैनी बढ़ी
यानी महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन ने एनसीपी नेता अजीत पवार के सामने चारा डाल दिया है. ज़ाहिर है एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी इस घमासान से परेशान तो खूब हैं, लेकिन अपनी परेशानी वो खुलकर मानने को तैयार नहीं.