वरिष्ठ भाजपा नेता, पार्टी से नाराज गोपीनाथ मुंडे को मनाने के प्रयास के तहत शनिवार दिल्ली में एक बैठक का आयोजन करेंगे.
इन दिनों कयास लगाये जा रहे हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित महाराष्ट्र के यह प्रमुख नेता पार्टी छोड़ सकते हैं.
महाराष्ट्र में पार्टी के संगठनात्मक मामलों में अधिक भागीदारी के इच्छुक मुंडे को भी इस बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है.
लोकसभा में भाजपा के उप नेता और महाराष्ट्र के प्रमुख अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता मुंडे ने कहा, ‘मैं निराश हूं और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भी ऐसी ही स्थिति है. पिछले 17-18 दिनों से मैं कार्यकर्ताओं की भावनाओं पर गौर कर रहा हूं. अब तक मैंने सार्वजनिक तौर पर यह जाहिर नहीं किया है कि मैंने रैलियों का बहिष्कार क्यों किया.’
उन्होंने कहा, ‘मैं दुखी हूं. यह हजारों कार्यकर्ताओं के दुख का संकेत है.’ शनिवार की बैठक में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज, महाराष्ट विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से और प्रदेश भाजपा प्रमुख सुधीर मुंगंतीवार शामिल होंगे.