scorecardresearch
 

वेतन में अनिल और लाभांश में मुकेश अंबानी सबसे आगे

वेतन की बात करें या लाभांश आय की, भारतीय कंपनी जगत में अंबानी ही अंबानी छाए हैं. बिजनेस इंडिया पत्रिका द्वारा तैयार सूची में 2008-09 के दौरान 52 करोड़ रुपए के पैकेज के साथ छोटे भाई अनिल वेतन के लिहाज से सबसे उपर हैं तो बड़े भाई मुकेश देश में सबसे अधिक लाभांश प्राप्त हुआ.

Advertisement
X

वेतन की बात करें या लाभांश आय की, भारतीय कंपनी जगत में अंबानी ही अंबानी छाए हैं. बिजनेस इंडिया पत्रिका द्वारा तैयार सूची में 2008-09 के दौरान 52 करोड़ रुपए के पैकेज के साथ छोटे भाई अनिल वेतन के लिहाज से सबसे उपर हैं तो बड़े भाई मुकेश देश में सबसे अधिक लाभांश प्राप्त हुआ.

सबसे अधिक वेतन पाने वालों की सूची में अनिल के बाद स्थान है सन टीवी के कलानिधि मारन और कावेरी मारन का जिनका वेतन पैकेज 37.08 करोड़ रुपए है. मद्रास सीमेंट के पी आर आर राजा (28.7 करोड़ रुपए) और जिंदल स्टील एंड पावर के नवीन जिंदल (28.27 करोड़ रुपए) का स्थान क्रमश: उनके बाद है. पत्रिका ने 2002 से सालाना सूची बनानी शुरू की है और इसके बाद से यह पहला मौका है जबकि मुकेश वेतन के लिहाज से 10 शीर्ष कार्यकारियों में शुमार नहीं हैं. वेतन के पैकेज के आधार पर मुकेश स्वैच्छिक तौर पर वेतन में 66 फीसद की कटौती के घोषणा के कारण 15 करोड़ रुपए के साथ 19वें स्थान पर हैं.

पत्रिका ने कहा कि अनिल इस सूची में शीर्ष पर है जिसका श्रेय 2008-09 में इसके पिछले साल के लिए जुटाए गए कमिशन को जाता है. हालांकि उन्होंने 2008-09 में अपनी पांच सूचीबद्ध समूह कंपनियों से कोई वेतन या कमिशन नहीं लिया. बिजनेस इंडिया ने कहा कि वेतन दिखने में अधिक हो सकता है लेकिन कंपनियों के ये मालिक और कार्यकारी जितना वेतन प्राप्त कर सकते हैं उसके मुकाबले यह सिर्फ कुछ खुदरा पैसे जैसे हैं. लाभांश भुगतान के लिहाज से दूसरे पायदान पर अजीम प्रेमजी हैं जिन्हें 465 करोड़ रुपए का मिले जो मुकेश को मिले धन का लगभग आधा है. एचसीएल के शिव नाडार 320 करोड़ रुपए के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इनके बाद अनिल अंबानी का स्थान है जिनके पास लाभांश के तौर पर 256 करोड़ रुपए आए जबकि सन फार्मा के दिलिप शांघवी ने लाभांश के तौर पर 181 करोड़ रुपए प्राप्त किए.

Advertisement
Advertisement