scorecardresearch
 

दिल्‍ली के ‘नायक’ केजरीवाल पर बनेगी फिल्‍म ‘नायक-2’!

अनिल कपूर की फिल्‍म ‘नायक’ याद है आपको? 2001 में रिलीज हुई नायक में अनिल कपूर ने एक दिन के मुख्‍यमंत्री बनते हुए जो कारनामे कर दिखाए उसके बाद पुराने नेताओं का डब्‍बा गुल हो गया था. दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने के बाद जिस तरह के ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं, उसके बाद तमाम नेताओं की बोलती बंद है.

Advertisement
X

अनिल कपूर की फिल्‍म ‘नायक’ याद है आपको? 2001 में रिलीज हुई नायक में अनिल कपूर ने एक दिन के मुख्‍यमंत्री बनते हुए जो कारनामे कर दिखाए उसके बाद पुराने नेताओं का डब्‍बा गुल हो गया था. दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने के बाद जिस तरह के ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं, उसके बाद तमाम नेताओं की बोलती बंद है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल आम आदमी के बीच से उठकर मुख्‍यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं. उन्‍होंने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ बनायी, लेकिन इससे पहले वे इनकम टैक्‍स अफसर और एक समाजिक कार्यकर्ता थे. ‘नायक’ का हीरो शिवाजी राव गायकवाड़ भी एक आम आदमी था जो एक टीवी चैनल में मामूली रिपोर्टर था. फिल्‍म खासी सफल रही थी और जब दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली तो वहां जुटे लोगों के हाथों में उसी ‘नायक’ फिल्‍म के पोस्‍टर थे. इन पोस्‍टरों में अनिल कपूर की जगह अरविंद केजरीवाल की तस्‍वीर चिपकायी गई थी.

‘नायक’ की तरह ही अब तक अरविंद केजरीवाल का सफर भी बड़ा ही रोमांचक रहा है. बल्कि कई मायनों में यह उससे काफी आगे निकल गया क्‍योंकि यह पर्दे पर नहीं बल्कि असल जिंदगी की कहानी है. सूत्रों के अनुसार अब केजरीवाल की इस सफलता को फिल्‍म का रूप देने की तैयारी भी चल रही है. अनिल कपूर जल्‍द ही फिल्‍म ‘नायक’ की सीक्‍वल ‘नायक-2’ बनाने जा रहे हैं. अनिल कपूर के अनुसार उनकी ‘नायक-2’ 2015 में बनेगी.

Advertisement

अनिल कपूर का कहना है कि उनकी यह फिल्‍म पहली फिल्‍म से बिल्‍कुल अलग होगी और यह सत्‍य घटनाओं पर आधारित होगी. सत्‍य घटना पर आधारित होने के कारण ही इस फिल्‍म को अरविंद केजरीवाल की सफलता की कहानी से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले करीब एक साल से फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है और अनिल के अनुसार इस फिल्‍म में राजनीति को जरूर जगह मिलेगी.

Advertisement
Advertisement