केंद्र सरकार में पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का गुरुवार सुबह देहांत हो गया. वह बुधवार रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनिल माधव की मौत पर दुख जताया. अनिल माधव दवे 61 साल के थे. वह काफी समय से बीमार थे, और एम्स में भर्ती थे. केंद्रीय मंत्री के देहांत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं और हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें किसने जताया दुख...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख -
Absolutely shocked by the sudden demise of my friend & a very respected colleague, Environment Minister Anil Madhav Dave ji. My condolences.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2017
अमित शाह ने भी जताया दुख-
Shocked and deeply pained by the sudden demise of our senior leader Shri Anil Madhav Dave ji. Deepest condolences to his family & friends.
— Amit Shah (@AmitShah) May 18, 2017
सुमित्रा महाजन ने जताया दवे के देहांत पर दुख
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री अनिल माधव दवे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 'श्री दवे को हम सभी एक आदरणीय सहयोगी, प्रबुद्ध चिंतक, पर्यावरण प्रेमी और कुशल संगठनकर्ता के तौर पर याद करेंगे'. श्री दवे ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए जनजागृति और जनभागीदारी के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य किया. एक जनसेवक एवं विशेषकर पर्यावरण मंत्री के रूप में अपने अध्ययन चिंतन एवं कार्यशैली से उन्होंने अत्यंत दूरगामी एवं अमिट छाप छोड़ी. वें अत्यंत सरल एवं मृदुल भाषी थे, मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
राहुल गांधी ने भी श्रद्धांजलि-
V.sad to learn of the sudden demise of Union Min Anil Madhav Daveji.He worked tirelessly for Narmada conservation.My condolences to his fmly
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 18, 2017
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि -
It is extremely shocking and saddening to learn of the demise of our colleague and Union Environment Minister Shri Anil Madhav Dave. 1/3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 18, 2017
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय -
Anil Madhav Dave जी के निधन से, न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि देश की राजनीति में कभी न पूरी होने वाली रिक्तता उत्पन्न हो गई है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 18, 2017
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद -
Anil Madhav Dave Ji was a valued colleague outstanding MP dedicated to cause of environment & sustainable development.Condolences to family
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 18, 2017
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास -
I condole the sad demise of Shri Anil Madhav Dave, Union environment minister. It's a great loss for the nation.
— Raghubar Das (@dasraghubar) May 18, 2017
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर -
Extremely shocked and saddened by sudden demise of our colleague Shri Anil Madhav Dave Ji @anilmdave . May his soul rest in peace.
— HANSRAJ AHIR (@ahir_hansraj) May 18, 2017
वित्त मंत्री अरुण जेटली -
Deeply shocked & saddened by demise of my colleague, Environment Minister Anil Madhav Dave ji. May God render peace to the departed soul.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 18, 2017
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी -
Shocked and deeply saddened by the sudden demise of our colleague Anil Madhav Dave ji. My heartfelt condolences to his family
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 18, 2017
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू -
Anil Madhav Dave ji was the perfect definition of a gentleman & good human being. I'll forever miss his smiling character. May his soul RIP.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 18, 2017
बीजेपी नेता संबित पात्रा -
Shocking to learn that Respected Environment Minister Sh Anil Madhav Dave ji is no more!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 18, 2017
He was a very Simple Man with great Vision
ॐ शांति।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला -
Sad to know about Anil Dave He was not only a good friend but also very popular amongst opposition MPs
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) May 18, 2017
दो सेशन से नहीं आ रहे थे संसद
जानकारी के मुताबिक, अनिल दवे पिछले दो सत्र से सेशन में नहीं आ रहे थे. उनकी जगह प्रकाश जावड़ेकर सदन में उनका कामकाज संभाल रहे थे. वे छुट्टी पर थे. बीच में संसद आते थे, मेडिकल विंग में चेकअप के लिए आते थे. मंत्रालय आकर कामकाज संभालने की स्थिति में नहीं थे, पर अक्सर आते थे. 5 जुलाई 2016 में उन्हें मंत्री बनाया गया था.
संघ से ताल्लुक रखने वाले अनिल दवे को एक प्रखर प्रवक्ता के तौर पर जाना जाता था. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा पर अच्छी पकड़ थी. प्रश्नकाल में सवालों का जो जवाब देते थे उसके लिए विपक्ष भी उनकी तारीफ करते थे.