बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि छगन भुजबल के अनिल वस्तावड़े से कारोबारी रिश्ते हैं.
किरीट सोमैया ने कहा है कि छगन भुजबल वस्तावड़े के बिजनेस पार्टनर हैं. किरीट सौमैया का आरोप है कि भुजबल के परिवार ने इंडोनेशिया में अनिल वस्तावड़े के साथ मुलाकात की थी. किरीट सोमैया के मुताबिक समीर भुजबल ने कई बार वस्तावड़े से इंडोनेशिया में मुलाकात की.
सोमैया ने इसकी जांच की मांग की है कि कहीं दोनों में हवाला कारोबार से जुड़ी बातें तो नहीं हुईं. किरीट सौमैया ने भुजबल की कंपनी आर्मस्ट्रांग एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड पर भी सवाल उठाए हैं.