scorecardresearch
 

अमृतसर हमले पर अनिल विज बोले- AAP नेताओं का PAK से लिंक, एजेंसियां करें जांच

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने अमृतसर हमले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला बोला है.

Advertisement
X
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)

Advertisement

पंजाब के अमृतसर में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फुल्का के बयान की हर कोई निंदा कर रहा है, अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है.

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने सोमवार सुबह ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जानी चाहिए, उनके पाकिस्तानी समर्थन वाले बयान से ऐसा लगता है कि उनके लिंक वहां बैठे आतंकी से हो सकते हैं.

अनिल विज ने लिखा कि इन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और अब सेना प्रमुख को लेकर इस तरह का बयान देना काफी शर्मनाक है.

क्या था फुल्का का बयान?

पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे एचएस फुल्का ने विवादित बयान दिया. उन्होंने अमृतसर में निरंकारी समागम में हुए आतंकी हमले के लिए सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को जिम्मेदार बता दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, '' सेनाध्यक्ष बिपिन रावत पंजाब में आकर बोल गए थे कि राज्य पर आतंकी हमले का खतरा है.  हो सकता है कि उन्होंने ही अपने लोगों से ब्लास्ट करवाया हो ताकि उनका बयान गलत साबित ना हो.''

हालांकि, बयान पर बवाल के बाद एचएस फुल्का ने सफाई भी दी. उन्होंने बाद में कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा कि मेरा बयान कांग्रेस के खिलाफ था, ना कि सेना प्रमुख के खिलाफ था.

Advertisement
Advertisement