scorecardresearch
 

आदित्यनाथ का विवादित बयान, कहा- पशुओं के खून से मैली हुई गंगा

बीफ के बाद अब गंगा के प्रदूषण पर भी सियासी लहरें उठ रही हैं. गोरखपुर से सांसद और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने फिर एक विवादित बयान दिया है.

Advertisement
X

बीफ के बाद अब गंगा के प्रदूषण पर भी सियासी लहरें उठ रही हैं. गोरखपुर से सांसद और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने गंगा के मैली होने की वजह बकरीद को बताते हुए वाराणसी में गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर संत समर्थकों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया है.

Advertisement

आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को मूर्ति विसर्जन में तो प्रदूषण दिखाई देता है. लेकिन बकरीद के दिन काशी में हजारों निरीह पशु काटे गए उनका खून सीधे गंगा में बहा है. क्या वो प्रदूषण नहीं था.

32 से ज्यादा नाले गंगा में वाराणसी में मिलते हैं. ओद्योगिक कचरा गंगा में उड़ेला जाता है. पहले उसे बंद किया जाना चाहिए. मूर्ति मिट्टी और बांस से बनाई जाती हैं. मुद्दा बनाकर जानबूझकर साजिश रची जा रही है.

Advertisement
Advertisement