scorecardresearch
 

गूगल पर 101वे मदर्स डे का जश्न, बनाया एनिमेडेट डूडल

मई के पहले रविवार को मदर्स डे के मौके पर गूगल ने एक एनिमेडेट डूडल बनाया है. एनिमेशन में इंसानों से लेकर जानवरों तक के बीच मां-बच्चे के प्यार को दिखाया गया है.

Advertisement
X
मदर्स डे पर गूगल का डूडल
मदर्स डे पर गूगल का डूडल

मई के पहले रविवार को मदर्स डे के मौके पर गूगल ने एक एनिमेडेट डूडल बनाया है. एनिमेशन में इंसानों से लेकर जानवरों तक के बीच मां-बच्चे के प्यार को दिखाया गया है.

Advertisement

डूडल में गूगल के दूसरे 'ओ' में मोशन दिया गया है. इस पर क्लिक करते ही सबसे पहले बत्तख अपने बच्चे की देखभाल करते दिखेगी. फिर एक रोता शावक नजर आएगा जिसे उसकी मां चुप कराती है. फिर एक खरगोश अपने जिसके तीन बच्चों के साथ खेलते नजर आएगा. इसके बाद डूडल एक छोटे लड़के में तब्दील हो जाएगा, जो दौड़ता हुआ अपने मां के पास जाता है. उसकी मां प्यार से उसे अपने गोद में उठा लेती है और उसके माथे को चूमती है.

वैसे तो गूगल का ये डूडल महज कुछ सेकेंड का है. लेकिन जितनी खूबसूरती से मां और उसके बच्चे के रिश्ते को दिखाया गया है, उसे लोगों के बीच खूब सराहा जा रहा है.

दुनिया इस रविवार 101वें मदर्स डे का जश्न मना रही है. संयुक्त राष्ट्र में साल 1914 में इसकी शुरुआत हुई थी. 1908 में अन्ना जर्विस नाम की एक महिला ने मुहिम छेड़ी थी और मांग की थी कि माताओं के त्याग और बलिदान के सम्मान में मदर्स डे मनाया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement