scorecardresearch
 

बोरवेल से अंजू को सु‍रक्षित निकाला गया

राजस्थान के दौसा जिले स्थित मोरादी गांव में शनिवार को एक लड़की बोरवेल में गिर गई थी जिसे बचावकर्मियों के एक दल ने निकाल लिया है.

Advertisement
X

राजस्थान के दौसा जिले स्थित मोरादी गांव में शनिवार को एक लड़की बोरवेल में गिर गई थी जिसे बचावकर्मियों के एक दल ने निकाल लिया है. 20 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अंजू नाम की लड़की को सुरक्षित निका लिया गया.

शनिवार शाम साढे चार बजे खबर आई कि राजस्थान के दौसा जिले में प्रतापपुर तहसील के मोरड़ी गांव में एक चार साल की मासूम बच्ची अंजू पौने दौ सौ फीट गहरे बोरबेल में गिर गई. इस खबर से मानो इलाके में कोहराम मच गया. जिसने भी खबर सुनी, वो दौड़ा इस बोरवेल की ओर.

आधे घंटे में ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया. प्रशासन को सूचना देने के करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहले जिला कलेक्टर अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे और तब से लगातार 7 जेसीबी मशीनें खुदाई के काम में जुटी रही थी. 50 फुट गहरा यह बोरवेल खुला छोड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement