scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के एक मंत्री ने दी थी 30 लाख रुपये में मेरी हत्या की सुपारीः अन्ना हजारे

गांधीवादी समाजसेवी और जन लोकपाल बिल के लिए मुहिम चला रहे अन्ना हजारे ने खुलासा किया है कि साल 2003 में महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने उनकी हत्या की सुपारी दी थी. मौजूदा यूपीए सरकार के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे उस समय राज्य के मुख्यमंत्री थे. अन्ना का आरोप है कि शिंदे सरकार के एक मंत्री ने हत्यारों को 30 लाख रुपये दिए थे. मगर सुपारी लेने वाले अपराधियों ने अन्ना के सहयोगी को तो मारा. मगर उन्हें छोड़ दिया.

Advertisement
X
जनता सीधे चुने पीएम बोले हजारे
जनता सीधे चुने पीएम बोले हजारे

गांधीवादी समाजसेवी और जन लोकपाल बिल के लिए मुहिम चला रहे अन्ना हजारे ने खुलासा किया है कि साल 2003 में महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने उनकी हत्या की सुपारी दी थी. मौजूदा यूपीए सरकार के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे उस समय राज्य के मुख्यमंत्री थे. अन्ना का आरोप है कि शिंदे सरकार के एक मंत्री ने हत्यारों को 30 लाख रुपये दिए थे. मगर सुपारी लेने वाले अपराधियों ने अन्ना के सहयोगी को तो मारा. मगर उन्हें छोड़ दिया.

Advertisement

ये बातें जनतंत्र यात्रा के तहत यूपी के गोंडा जिले में पहुंचे अन्ना हजारे ने जन लोकपाल बिल के लिए आयोजित एक सभा में कही. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही रामलीला मैदान में एक बार फिर अनशन करूंगा और जब तक मजबूत जन लोकपाल बिल नहीं बन जाता, तब तक मैं मरने वाला नहीं हूं.

प्रधानमंत्री को सीधे जनता चुने

इसके अलावा एक और राजनीतिक मांग करते हुए अन्ना हजारे बोले कि जब तक देश के लोग सीधे वोट द्वारा अपने प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं करते, तब तक देश का भला नहीं हो सकता. अन्ना ने कहा कि मेरे संगठन के लोग कभी भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम देश की जनता को जागरुक करेंगे, ताकि वह चरित्रवान लोगों का चुनाव करे.

कांग्रेस करती है गरीबों से मजाक

Advertisement

कांग्रेसी नेताओं द्वारा पांच और 12 रुपये में भर पेट भोजन मिल जाने संबंधी बयानों के बारे में अन्ना ने कहा कि यह गरीब जनता के साथ भद्दा मजाक है.

Advertisement
Advertisement