scorecardresearch
 

अन्ना हजारे

अन्ना हजारे. पूरा नाम किसन बाबूराव हजारे. भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश को आंदोलित कर देने वाले गांधीवादी समाजसेवी हैं अन्ना हजारे. एक मजबूत जन लोकपाल के लिए सरकार से आर पार की लड़ाई छेड़ने वाले अन्ना ने शुरुआत अपने गांव से की.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

अन्ना हजारे. पूरा नाम किसन बाबूराव हजारे. भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश को आंदोलित कर देने वाले गांधीवादी समाजसेवी हैं अन्ना हजारे. एक मजबूत जन लोकपाल के लिए सरकार से आर पार की लड़ाई छेड़ने वाले अन्ना ने शुरुआत अपने गांव से की. अपने गांव रालेगण सिद्धि को उन्होंने एक आदर्श गांव बनाया. उनके प्रयासों के लिए सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से भी नवाज़ा. खुद को देश सेवा में झोंक देने वाले अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ दी. करोड़ों देशवासी उनके साथ हो लिए. दिल्ली में पहले जंतर मंतर पर आंदोलन करके फिर रामलीला मैदान में अनशन करके अन्ना ने सरकार की चूलें हिला दीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement