scorecardresearch
 

अन्ना हजारे भारत में सबसे विश्वसनीय व्यक्ति!

एक नए सर्वेक्षण के नतीजों की मानें तो समाजसेवी अन्ना हजारे लगातार दूसरी दफा भारत में सबसे विश्वसनीय व्यक्ति का दर्जा हासिल करने में कामयाब रहे हैं जबकि नोकिया को सबसे विश्वसनीय ब्रांड करार दिया गया है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

एक नए सर्वेक्षण के नतीजों की मानें तो समाजसेवी अन्ना हजारे लगातार दूसरी दफा भारत में सबसे विश्वसनीय व्यक्ति का दर्जा हासिल करने में कामयाब रहे हैं जबकि नोकिया को सबसे विश्वसनीय ब्रांड करार दिया गया है.

Advertisement

‘ट्रस्ट रिसर्च अडवाइजरी’ की ओर से कराए गए ‘दि ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट’ नाम के सर्वेक्षण में नौ महिलाओं समेत 35 जानी मानी हस्तियों को जगह दी गयी है. इन हस्तियों में महात्मा गांधी को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत से एक पायदान उपर 12वें स्थान पर रखा गया है.

‘ट्रस्ट रिसर्च अडवाइजरी’ के प्रमुख कार्यकारी एन चंद्रमौली ने रिपोर्ट जारी होने के बाद कहा, ‘हजारे ने लगातार दूसरे साल अपनी यह स्थिति बरकरार रखी है.’ सर्वेक्षण में 211 श्रेणियों के 1,100 विश्वसनीय ब्रांडों को शामिल किया गया था जिनमें जानी मानी हस्तियां, निजी गैजेट्स, उपभोक्ता सामग्री, खुदरा, प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, सरकारी संस्थाएं, दूरसंचार, एयरलाइन वगैरह भी थीं.

Advertisement
Advertisement