scorecardresearch
 

अपनी मूर्ति लगवाने के लिए अन्ना हजारे ने राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी

भ्रष्‍टाचार को जड़ से मिटाने के लिए अपने आंदोलन के जरिए सरकार की चूलें हिलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे चाहते हैं कि अब उनकी मूर्ति स्‍थापित करवाई जाए. बताया जाता है कि हजारे के समर्थक उनका यह स्‍टैच्‍यू गुड़गांव में लगवाना चाहते हैं. इसके लिए अन्ना ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चिट्ठी भी लिख दी है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

भ्रष्‍टाचार को जड़ से मिटाने के लिए अपने आंदोलन के जरिए सरकार की चूलें हिलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे चाहते हैं कि अब उनकी मूर्ति स्‍थापित करवाई जाए. बताया जाता है कि हजारे के समर्थक उनका यह स्‍टैच्‍यू गुड़गांव में लगवाना चाहते हैं. इसके लिए अन्ना ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चिट्ठी भी लिख दी है.

Advertisement

चिट्ठी में अन्ना ने लिखा है, 'हालांकि मैं अपनी मूर्ति लगवाने के खिलाफ हूं. लेकिन मेरे साथ काम करने वाले पीएल कटारिया और उनकी टीम चाहती है कि गुड़गांव के एक चौक पर मूर्ति लगाई जाए. मेरा आपसे निवेदन है कि आप कटारिया की मदद करें.'

मूर्ति लगवाने के लिए अन्ना के हरियाणा के समर्थक एकजुट हैं. समर्थकों के मुताबिक सभी उनकी इस बात से सहमत हैं, पर हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता उमेश अग्रवाल इस मामले में अड़ंगा लगा रहे हैं. हजारे ने बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह से इस मामले में उमेश अग्रवाल को समझाने के लिए कहा है. उन्‍होंने जोर दिया है कि वह जल्‍द से जल्‍द हस्‍तक्षेप कर मामले का कोई हल निकालें.

Advertisement
Advertisement