scorecardresearch
 

अन्ना ने केजरीवाल को लताड़ा, कहा- योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से सुलह कर लो

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकालने के मामले में आड़े हाथों लिया. अन्ना ने देर शाम दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में केजरीवाल से मुलाकात भी की.

Advertisement
X
AAP नेताओं के साथ अन्ना हजारे (फाइल फोटो)
AAP नेताओं के साथ अन्ना हजारे (फाइल फोटो)

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकालने के मामले में आड़े हाथों लिया. दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में केजरीवाल से मुलाकात के दौरान अन्ना ने उन्हें पार्टी में वापस लाने की सलाह भी दी.

Advertisement

मुलाकात से पहले अन्ना ने मीडिया से बातचीत के दौरान योगेंद्र और प्रशांत को पार्टी से बाहर किए जाने को गलत ठहराते हुए केजरीवाल के फैसले की निंदा की. अन्ना ने कहा, 'मतभेदों को बातचीत से दूर किया जा सकता है. हर समस्या का समाधान संभव है, इसके लिए हर किसी को गलतफहमी के दौरान बातचीत के जरिए समाधान तलाशने चाहिए.' उन्होंने योगेंद्र और प्रशांत को से समझौता कर पार्टी में वापस लाने की बात भी केजरीवाल से कही.

बोले अन्ना- एक हाथ से ताली नहीं बजती
दिल्ली में उपराज्यपाल नजीब जंग और केजरीवाल के बीच चल रहे विवाद को लेकर जह अन्ना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र को शांतिपूर्वक सभी मुद्दों को सुलझा लेना चाहिए. अन्ना ने कहा, 'ताली एक हाथ से नहीं बजती.'

Advertisement

बता दें कि रविवार को अन्ना ने दिल्ली के जंतर मंतर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सैनिकों के हित में 'वन रैंक वन पेंशन' (OROP) को जल्द लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने वादे से मुकर रही है. अगर वह इसे जल्द लागू नहीं करते तो अगले महीने देश भर में विरोध प्रदर्शन होंगे.

दो अक्तूबर से भूख हड़ताल करेंगे अन्ना
अन्ना ने कहा, 'अगर हम घर में चैन की नींद सोते हैं तो वह हमारे सैनिकों की वजह से ही संभव है. OROP को लागू करवाने के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगा.' अन्ना ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि वह मोदी सरकार की ओर से पेश किए गए भूमि अधिग्रहण बिल और OROP को लेकर 2 अक्तूबर से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे.

Advertisement
Advertisement