scorecardresearch
 

23 मार्च से अन्ना करेंगे आंदोलन, कहा- मोदी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो त्याग दूंगा प्राण

समाजसेवी तथा लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा. संभल के नगर पालिका मैदान में भारतीय किसान यूनियन (असली) के किसान सम्मेलन में रविवार को यह बात कही.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

Advertisement

समाजसेवी तथा लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा. संभल के नगर पालिका मैदान में भारतीय किसान यूनियन (असली) के किसान सम्मेलन में रविवार को यह बात कही.

... लोग जेल जाने को रहें तैयार

इस मौके पर अन्ना ने 23 मार्च को दिल्ली में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया और कहा कि अगर जेल में जाने को तैयार हों तो दिल्ली में आंदोलन में आना.

किसानों की हालत कभी नहीं सुधरी

अन्ना ने कहा कि भारत को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए हैं, लेकिन देश के हालात पहले जैसे हैं. अब तो गोरे देश छोड़ कर चले गए, कालों ने राज कर लिया. दिल्ली में आंदोलन अंतिम होगा, इसमें सरकार को सभी मांगें पूरी करनी होगी नहीं तो आंदोलन में बैठे प्राण त्याग दूंगा.

Advertisement

अन्ना ने कहा कि किसानों की हालात करीब से देखने के लिए उन्होंने 9 राज्यों का दौरा किया. अन्ना की मानें तो देश में अन्नदाताओं की हालत बेहद दयनीय है. दिल्ली में आंदोलन के दौरान किसानों की मांग भी रखी जाएगी.

(एजेंसी की जानकारी के साथ)

Advertisement
Advertisement