scorecardresearch
 

अन्ना ने की मोदी की तारीफ, चिट्ठी लिखकर कहा- जल्द करें लोकपाल-लोकायुक्तों की नियुक्ति

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति के लिए तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
Anna Hazare (File Photo)
Anna Hazare (File Photo)

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति के लिए तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया है.

Advertisement

मोदी को हिंदी में भेजे गए एक पत्र में उन्होंने कहा है, ‘आज (28 अगस्त) को मेरे अनशन के तीन वर्ष बीत चुके, लेकिन लोकपाल और लोकायुक्त की अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है.’

उन्होंने कहा, ‘लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक 2013 को दिसंबर 2013 में संसद ने पारित कर दिया और राष्ट्रपति से उसपर मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन आठ माह गुजर जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी है.’

संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1 जनवरी 2014 को अपनी मंजूरी दे दी और कानून के रूप में यह 16 जनवरी 2014 को लागू हो गया. अन्ना ने मोदी के स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर दिए गए संबोधन की सराहना की है. उन्होंने कहा है, ‘मैं भ्रष्टाचार से लड़ने के प्रति आपके समर्पण का स्वागत करता हूं.’

Advertisement
Advertisement