scorecardresearch
 

दिल्ली पुस्तक मेले में भी अन्ना-अन्ना

17वें दिल्ली पुस्तक मेले में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का असर नजर आयेगा और इसमें भ्रष्टाचार पर काबू पाने के व्यावहारिक तरीके पर लेखक, कवि और नाटककार विचार विमर्श करेंगे.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

राजधानी में शनिवार से शुरू होने वाले 17वें दिल्ली पुस्तक मेले में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का असर नजर आयेगा और इसमें भ्रष्टाचार पर काबू पाने के व्यावहारिक तरीके पर लेखक, कवि और नाटककार विचार विमर्श करेंगे.

Advertisement

शनिवार से शुरू होने वाले 17वें दिल्ली पुस्तक मेले में तीन सितंबर को ऑथर्स गिल्ड आफ इंडिया एक सेमीनार आयोजित करेगा, जिसका विषय ‘करप्शन: डिफरेंट डाइमेंशन’ होगा.

एक हफ्ते तक चलने वाले दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) और द फेडरेशन आफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) संयुक्त रूप से कर रहे हैं.

ऑथर्स गिल्ड आफ इंडिया के महासचिव एस अवस्थी ने बताया, 'इस समय पूरे देश में आंदोलन चल रहा है और सब आज भ्रष्टाचार के बारे में बात करना चाहते हैं. हम सोचते है कि बतौर लेखक इस मसले पर हमें उद्देश्यपूर्ण तरीके से चर्चा करनी चाहिए और इसका संभावित हल खोजने की कोशिश करनी चाहिए.'

1974 में स्थापित ऑथर्स गिल्ड आफ इंडिया के 1800 लेखक इसके सदस्य है. यह संगठन हर साल दिल्ली पुस्तक मेले में शिरकत करता है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, इस साल दिल्ली पुस्तक मेले में 300 भारतीय और विदेशी लेखक भाग ले रहे हैं. इस दफा अमेरिका और पाकिस्तान मेले में शिरकत करेंगे. इस साल पुस्तक मेले की थीम‘ट्रेवल एंड टूरिज्म’ है.

इसमें बाल साहित्य और इलेक्ट्रानिक किताबों के बढ़ते बाजार पर विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा.

राजकमल प्रकाशक द्वारा जारी विज्ञप्ति में मुख्य कार्यकारी आमोद माहेश्वरी ने कहा कि पुस्तक मेले में हर दिन पांच मिनट की साहित्यिक पहेली और पुस्तक आधारित प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

हर रोज पहले दस खरीदारों को सौ रुपये की किताब उपहार स्वरूप दी जायेगी. उन्होंने बताया कि राजकमल के स्टॉल पर पांडुलिपि की प्रस्तावना ली जायेगी और स्वीकृत पांडुलिपि की घोषणा मेले के अंतिम दिन की जायेगी.

नए लेखकों के लिए प्रकाशन प्रोत्साहन योजना के तहत राजकमल के लेखक पैनल से संवाद बनाकर अपनी योजना पर काम करने का सुनहरा अवसर होगा.

सूत्रों के अनुसार, इस पुस्तक मेले में अमेरिका दूतावास उनके देश में उच्च शिक्षा के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. पुस्तक रिलीज के इस मेले में गज़ल संध्या, गीतों की एक शाम और कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement