अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जो बिल लेकर आए थे, उसका विरोधी पक्षों ने विरोध व्यक्त किया. और उसके कारण अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया. अरविंद को इस्तीफा देने का समय आना ये दुर्भाग्य की बात है.'
अन्ना ने कहा, 'ऐसा मेरा मानना है. ये दोनों इश्यू महत्वपूर्ण हैं- लोकपाल और मोहल्ला सभा. उसमें विकेंद्रीकरण की बात है. सत्ता का विकेंद्रीकरण हो. ऐसे महत्वपूर्ण बिल पर जो चर्चा होनी थी. न होने के कारण अरविंद ने इस्तीफा दे दिया. ये दुर्भाग्य की बात है. ऐसा मेरा कहना है.'