scorecardresearch
 

अन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा खत, कहा- लागू करो 'वन रैंक वन पेंशन' या फिर झेलो आंदोलन

समाजसेवक अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू करने की मांग की है. अन्ना हजारे ने सरकार के ऐसा न करने पर आंदोलन की धमकी भी दी है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे, समाजसेवक
अन्ना हजारे, समाजसेवक

समाजसेवक अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू करने की मांग की है. अन्ना हजारे ने सरकार के ऐसा न करने पर आंदोलन की धमकी भी दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि वन रैंक, वन पेंशन का मतलब है कि सशस्‍त्र बलों से रिटायर होने वाले समान रैंक वाले अफसरों को समान पेंशन, भले वो कभी भी रिटायर हुए हों. यानी 1980 में रिटायर हुए कर्नल और आज रिटायर होने वाले कर्नल को एक जैसी पेंशन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि सरकार सैनिकों को 'वन रैंक, वन पेंशन' देने के लिए प्रतिबद्ध है.

केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
पूर्व सैनिकों का केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप है. पूर्व सैनिकों ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव से पहले 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का वादा किया था. एक साल में भी सरकार इस मुद्दे पर बिलकुल आगे नहीं बढ़ी है''.इस मुद्दे को लेकर सैनिक देश के कई हिस्सों में सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement