अन्ना हजारे के अनशन का आज नौवां दिन है. सिविल सोसाइटी के सदस्य अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी के साथ नार्थ ब्लाक में अन्ना टीम और सरकार के बीच एक अहम बैठक हुई.
देखें अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता
सरकार की तरफ से इस बैठक में सलमान खुर्शीद और प्रणब मुखर्जी शामिल थे. 1 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक के बाद यह खबर आई कि बातचीत बेनतीजा खत्म हो गई है.
बैठक के बाद कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि ‘बैठक में अन्ना के अनशन तोड़ने पर बातचीत’ हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कल भी यह बातचीत जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे को समझने का प्रयास कर रहे हैं. हम अन्ना के स्वास्थ के लिए चिंतित हैं. हम प्रयास कर रहे हैं कि अन्ना अपना अनशन तोड़ दें.’
जबकि सिविल सोसाइटी के नुमाइंदों ने साफ कहा कि सरकार अपने कल के वाद से मुकर गई है. टीम के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि हम जहां परसों खड़े थे हम वापस वहीं खड़े हैं.
फोटो: अन्ना के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया हमारा मतभेद किस तरह इस बिल को संसद में रखा जाये और इस बिल का कंटेंट क्या होना चाहिए इस पर था.
हमारी मांग स्टैंडिंग कमेटी में नहीं रखने की थी क्योंकि इसमें बहुत समय लगेगा. लेकिन आज इन्होंने तय किया है कि यह बिल स्टैंडिंग कमेटी में रखा जायेगा और संसद अपना समय लेगी.
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
केजरीवाल ने कहा, ‘कंटेंट पर वो कल तैयार थे आज उन्होंने कहा कि जनलोकपाल बिल टेबल नहीं किया जाएगा. एक नया बिल आयेगा जो बातें आपको डलवानी है इसमें डलवा लीजिए. संसद अपना समय लेगी. जितनी बातों पर कल सहमति बनी थी उन सभी बातों पर वो वापस चले गए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे पूछा कि अन्ना को हम वापस क्या कहें. तो उन्होंने कहा कि अन्ना जी अनशन करते रहना चाहें तो वो अनशन करते रहें ये हमारी समस्या नहीं है.’
इसके बाद सिविल सोसाइटी की तीसरी सदस्य किरण बेदी ने कहा, ‘कल ये सुन रहे थे और आज हमें सुना रहे थे. कल ये हमारी बातों का आदर कर रहे थे लेकिन आज इनकी बॉडीलैंग्वेज अगल थी.’
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
केजरीवाल ने कहा, ‘अन्ना टीम के यह पूछने पर कि क्या अब आप हमारे खिलाफ फोर्स इस्तेमाल करने वाले हैं तो उन्होंने कहा आप हमसे ऐसी बातें नहीं करें. सरकार के लोगों ने इसका जवाब देने से इंकार किया.’