पश्चिमी दिल्ली में मेट्रो के एक निर्माणाधीन स्थल पर आज सुबह निर्माण कार्य में लगे एक श्रमिक पर गर्डर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी. पिछले कुछ दिनों में मेट्रो स्थल पर यह तीसरा हादसा है.
सूत्रों ने बताया कि यह हादसा मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 45मिनट पर उस समय हुआ जब श्रमिक गर्डर की चपेट में आ गया. दुर्घटना तब हुई जब गर्डर को उठाया जा रहा था.
एमडीआरसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने कहा कि गर्डर उस समय उसके कंधे पर गिरा, जब वह उसे उठवाने के उसके नजदीक मौजूद था. उन्होंने कहा कि उसे पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि हादसे में कोई ढांचा नहीं ढहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो रेल के निर्माण स्थलों पर पिछले दो सप्ताह में यह तीसरी दुर्घटना है.