scorecardresearch
 

डीटीसी की एक और बस में आग लगी

डीटीसी की बसों में आग लगने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और शनिवार को दक्षिण दिल्ली में निगम की एक बस में आग लग गयी हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement
X

डीटीसी की बसों में आग लगने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और शनिवार को दक्षिण दिल्ली में निगम की एक बस में आग लग गयी हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

पुलिस के अनुसार बस में आग अरुणा आसफ अली मार्ग पर उस समय लगी जब वह मोरी गेट जा रही थी. आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया लेकिन इस घटना में बस पूरी तरह नष्ट हो गयी.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन बस पूरी तरह नष्ट हो गयी. प्रथम दृष्टया आग का कारण इंजन में शार्ट सर्किट हो सकता है. चालक के अनुसार उसने धुआं देखकर गाड़ी रोक दी और सभी यात्रियों को तत्काल बाहर निकलने को कहा. यह बस डीटीसी के पुराने बेड़े की थी. उल्लेखनीय है कि एक महीने में उसकी नौ नयी लो.फ्लोर बसों में आग लगने की घटना हुयी है.

Advertisement
Advertisement