हरियाणा में महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला अंबाला से है. एक नाबालिग लड़की ने अपने पड़ोसी विवाहित युवक पर आरोप लगाया है कि उसने कई बार उसका बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गई है.
पुलिस ने बताया कि यहां एक सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच में गर्भवती होने की बात सामने आने के बाद छठी कक्षा की पीड़िता ने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया था.
लड़की ने उनसे कहा कि विगत कई महीने से पड़ोस में रहने वाले दीपक नाम के एक विवाहित युवक ने बार-बार बलात्कार किया. उसने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इसकी जानकारी दी तो वह उसे मार डालेगा.
डीसीपी (अंबाला) अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया. लड़की को अल्ट्रासाउन्ड जांच के लिए पंचकूला के सिविल अस्पताल में भेजा गया है.