scorecardresearch
 

चीनी फौजियों ने भारत की सीमा में फिर की घुसपैठ

मालूम नहीं कि आखिर चीन चाहता क्या है. वह दोस्त बनने का फरेब रचता है, साथ ही पीछे से हमेशा खंजर लिए पीठ पर हमले की फिराक में रहता है. चीन के इस दोहरे चरित्र की बानगी इसी से मिलती है कि इस साल उसने अब तक 40 बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का उल्लंघन किया है.

Advertisement
X

मालूम नहीं कि आखिर चीन चाहता क्या है. वह दोस्त बनने का फरेब रचता है, साथ ही पीछे से हमेशा खंजर लिए पीठ पर हमले की फिराक में रहता है. चीन के इस दोहरे चरित्र की बानगी इसी से मिलती है कि इस साल उसने अब तक 40 बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का उल्लंघन किया है.

Advertisement

चीन द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ किए जाने का ताजा मामला पिछले हफ्ते का है. चीन के करीब सौ फौजी भारत की सीमा में घुस आए. उनके पास चीनी झंडे थे और उन्होंने यहां रहनेवालों को उस जगह से जाने के लिए धमकाया.

ताजा घटना पूर्वी लद्दाख की है. मंगलवार और बुधवार, दोनों दिन चीनी सेना ने यह हरकत की. हालांकि, भारतीय सेना से आमना-सामना होने के बाद चीनी सैनिक वापस भाग खड़े हुए. इस बात की जानकारी विदेश और रक्षा मंत्रालय समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दी जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement