साध्वी प्राची ने हरिद्वार में एक और विवादित बयान देकर सनसनी मचा दी है. साध्वी ने कहा है कि इस देश में जो भी व्यक्ति योग करता है, वह कभी आतंकी नहीं होता. साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि नमाज अता करने वाले कुछ लोग आतंकी होते हैं.
साध्वी प्राची ने उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे लोगों में चाहे लखवी हो या मसरत आलम हो, ये सभी देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. साध्वी ने कहा कि इस देश का सौभाग्य है कि भारत के नेतृत्व में पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया और चंद मुट्ठीभर कट्टरपंथी लोग इस योग का विरोध कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि जितने भी लोग नजाम अदा करते हैं, वे किसी न किसी रूप में आतंकी घटनाओ में संलिप्त होते हैं.
गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को एक और विवाद को हवा देते हुए कहा था कि योग का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए और उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.