scorecardresearch
 

एक और लड़की ने लगाए आसाराम पर आरोप, 'आशीर्वाद के बहाने बापू ने मेरे अंगों को छुआ'

आसाराम के खिलाफ यौन शोषण की आवाज उठने के बाद अब और लड़कियां भी सामने आने लगी हैं. रायपुर की एक लड़की सामने आई है, जो कहती है कि आसाराम हमेशा से ही कम उम्र की लड़कियों के साथ कुकृत्य करते आए हैं.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

लगता है आसाराम बापू की मुसीबतें अब हर दिन बढ़ने वाली हैं. आसाराम के खिलाफ यौन शोषण की आवाज उठने के बाद अब और लड़कियां भी सामने आने लगी हैं. रायपुर की एक लड़की सामने आई है, जो कहती है कि आसाराम हमेशा से ही कम उम्र की लड़कियों के साथ कुकृत्य करते आए हैं. वह खुद इस तरह की घटना का शिकार हो चुकी है.

Advertisement

रायपुर से सामने आई लड़की का नाम है टीना (बदला हुआ नाम). टीना का दावा है कि वह आसाराम के सत्संग में कई बार शामिल हो चुकी है. उसने बताया कि आसाराम अक्सर कम उम्र की लड़कियों के साथ गलत हरकतें करते हैं. उसके मुताबिक, वह आसाराम की वासना का शिकार होते-होते बची है. आसाराम ने उसके अंगों के साथ जो छेड़छाड़ की इस घटना की, वह उसे अभी तक भूल नहीं पाई है.

ये भी पढ़ें: आसाराम के समर्थकों ने की आज तक के संवाददाता से हाथापाई

मीडिया में आसाराम की खबरें देखने के बाद टीना के दिमाग में करीब 9 साल पुरानी वो घटना ताजा हो गई. टीना के अनुसार, यह घटना तब की है जब वह संत आसाराम सत्संग करने रायपुर आये थे. उस दौरान वह भी सत्संग में मौजूद थी. आम भक्तों के साथ जब इस लड़की ने संत आसाराम बापू के पैर छुए तो उसे आशीर्वाद की उम्मीद थी, लेकिन हुआ कुछ और. टीना ने बताया कि आशीर्वाद के बहाने आसाराम ने उसके प्राइवेट पार्ट्स से छेड़छाड़ की.

Advertisement

EXCLUSIVE: आसाराम की हरकतों पर पीड़ि‍ता के चौंकाने वाले खुलासे

टीना ने कहा, 'ये सन 2004 की बात है, जब वो हमारे शहर में प्रवचन देने आये थे. मैं उस समय दसवीं कक्षा में NCC में थी. आसाराम आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों के निजी अंगों से छेड़छाड़ करते थे. वह सभी कम उम्र की लड़कियों के साथ ऐसा ही करते थे. हमें यह अच्छा नहीं लगता था. हम छोटे थे और परिवार के डर से कुछ कहते नहीं थे. हमें डर लगता था कि वे इतने बड़े संत हैं, इसलिए हम चुप रहते थे.'

Advertisement
Advertisement