उत्तर प्रदेश में कथित आन को लेकर हत्या के मामलों पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सख्त रुख के बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सम्भल जिले का है, जहां परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने से नाराज एक महिला के भाइयों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहउल्ला खां सराय निवासी ताहिर ने गत मार्च में रूबी (25) नामक लड़की से उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. इससे रूबी के भाई नासिर और जाकिर खासे नाराज थे. उन्होंने बताया कि नासिर और जाकिर शनिवार रात रूबी और ताहिर को किसी काम के बहाने से अपने साथ ले गये और महमूद खां सराय मुहल्ले पहुंचकर अचानक दोनों पर निशाना साधकर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी.
सूत्रों ने बताया कि ताहिर तो किसी तरह बचकर भाग गया, लेकिन गोलियों की चपेट में आने से रूबी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले में रूबी के भाइयों नासिर तथा जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर के अरोली गांव में कथित रूप से आन की खातिर अब्दुल हकीम नामक व्यक्ति की हत्या को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटने के आदेश दिये थे.