scorecardresearch
 

मेलबर्न के निकट एक और भारतीय टैक्सी चालक पर हमला

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और नयी वारदात के तहत मेलबर्न में एक और भारतीय टैक्सी चालक को यात्रियों ने घूंसा मार दिया है. वहीं, पुलिस ने इस हमले को नस्लवाद से प्रेरित होने के बजाय ‘अवसरवादी’ बताया है.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और नयी वारदात के तहत मेलबर्न में एक और भारतीय टैक्सी चालक को यात्रियों ने घूंसा मार दिया है. वहीं, पुलिस ने इस हमले को नस्लवाद से प्रेरित होने के बजाय ‘अवसरवादी’ बताया है.

पुलिस ने बताया कि मेलबर्न से 110 किलोमीटर पश्चिम में विक्टोरिया के बलार्ट शहर में शुक्रवार मध्य रात्रि से थोड़ी देर पहले इस 25 वर्षीय टैक्सी चालक के साथ चार पुरुष यात्रियों ने असभ्‍य बर्ताव किया, जिसकी वजह से उसके शरीर पर चोट के निशान हैं और उसके चेहरे पर सूजन है.

बलार्ट पुलिस ने इस हमले के नस्लवाद से प्रेरित होने की बात को खारिज कर दिया है, जबकि विक्टोरिया के एक पुलिस अधिकारी ने यह स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है, ‘‘मेलबर्न में नस्लवादी’ हैं.

इस हालिया हमले के बारे में पुलिस ने एक बयान में कहा है, ‘‘जब वह टैक्सी चला रहा था, तभी यह चारों लोग इस भारतीय चालक को गाली देने लगे और पिछली सीट पर बैठे एक यात्री ने उसे पीटना शुरू कर दिया और यहां तक कि उस पर थूक भी दिया.’’ यात्रियों ने हैंडब्रेक खींच कर वाहन को रोकने के लिये जबरन रोकने की कोशिश की और चालक के हाथ को स्टीयरिंग से हटाने की कोशिश की. इसके बाद उनमें से एक यात्री ने उसे घूंसा मारा.

Advertisement
Advertisement