राजधान दिल्ली में मेट्रो के एक निर्माण स्थल पर आज दोपहर एक क्रेन पलट गई. इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए.
डीएमआरसी ने छोटी घटना बताया
सूत्रों ने बताया है कि राजधानी में दक्षिण दिल्ली के साकेत स्टेशन के निर्माण स्थल पर आज दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे यह घटना हुई. इस घटना करीब 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि निर्माण स्थल के परिसर के अंदर एक छोटी क्रेन पलट गई लेकिन इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.