बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के रामटालनगर गांव के पास गत 29 अगस्त को हुई मुठभेड़ में कथित तौर पर शामिल एक अन्य नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि उक्त मुठभेड़ में शामिल लखीसराय से गिरफ्तार किए गए उक्त नक्सली का नाम भोला महतो है और वह इस मामले में नामजद अभियुक्त था.
उल्लेखनीय है कि उक्त मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे जबकि चार अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था जिसमें एक अवर निरीक्षक लूकस टेटे की बाद में हत्या कर दी थी और तीन अन्य को मुक्त कर दिया था.
नीलमणि ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो स्वयंभू एरिया कमांडर और टेटे के हत्यारे सहित कुल 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.