scorecardresearch
 

लखीसराय मुठभेड़ में शामिल एक अन्य नक्सली गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के रामटालनगर गांव के पास गत 29 अगस्त को हुई मुठभेड़ में कथित तौर पर शामिल एक अन्य नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के रामटालनगर गांव के पास गत 29 अगस्त को हुई मुठभेड़ में कथित तौर पर शामिल एक अन्य नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि उक्त मुठभेड़ में शामिल लखीसराय से गिरफ्तार किए गए उक्त नक्सली का नाम भोला महतो है और वह इस मामले में नामजद अभियुक्त था.

उल्लेखनीय है कि उक्त मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे जबकि चार अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था जिसमें एक अवर निरीक्षक लूकस टेटे की बाद में हत्या कर दी थी और तीन अन्य को मुक्त कर दिया था.

नीलमणि ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो स्वयंभू एरिया कमांडर और टेटे के हत्यारे सहित कुल 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement