पश्चिम बंगाल के बीरभूम में पंचायत के फरमान पर 12 लोगों द्वारा एक युवती से गैंगरेप का मामला अभी सुलग ही रहा है. इसी बीच 6 साल की बच्ची से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
पश्चिम मिदनापुर के बेलदा में 55 साल के एक व्यक्ति पर 6 साल की एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार का आरोप लगा है. पुलिस ने कहा कि बिष्टुपद सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को इलाज के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
बच्ची के परिवार की शिकायत के मुताबिक, आरोपी बच्ची को अपने साथ एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां उससे कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.