scorecardresearch
 

दिल्ली में गैंग रेप का एक और सनसनीख़ेज़ मामला

दिल्ली में गैंग रेप का एक और सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली के भोलानाथ नगर में रहने वाली बाइस साल की एक महिला का आरोप है कि उसके साथ तीन लोगों ने रेप किया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में गैंग रेप का एक और सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली के भोलानाथ नगर में रहने वाली बाइस साल की एक महिला का आरोप है कि उसके साथ तीन लोगों ने रेप किया.

उसके मुताबिक आरोपी सुभाष, कल शाम सात बजे अपने दो साथियों राकेश और मुकेश के साथ उसके घर में घुस आया और तीनों ने उसके साथ रेप किया. महिला का पति रात को जब घर आया तो उसे पूरे मामले का पता चला. पीड़ित ने फर्श बाज़ार थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस महिला को मेडिकल जांच के लिये स्वामी दयानंद अस्पताल ले गई. बलात्कार की पुष्टि होने पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

उधर दूसरी ओर दिल्ली के इंद्रपुरी थाने में हुए गैंग रेप मामले में एसएचओ और दूसरे चार पुलिसवालों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है.
पांचों आरोपी पुलिसवालों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित का बयान भी रिकॉर्ड कर लिया गया है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके साथ इंद्रपुरी थाने में गैंगरेप हुआ था. इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement