scorecardresearch
 

असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले में एक और जवान शहीद

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स के काफिले पर शनिवार को हुए हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. रविवार सुबह करीब 8.55 बजे एक और घायल जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. नेनवांग एक कोन्याक (26) नागालैंड में वाक्चिंग के शियोंग गांव के रहने वाले थे और पिछले तीन साल से देश की सेवा कर रहे थे.

Advertisement
X
नेनवांग एक कोन्याक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
नेनवांग एक कोन्याक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स के काफिले पर शनिवार को हुए हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. रविवार सुबह करीब 8.55 बजे एक और घायल जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. नेनवांग एक कोन्याक (26) नागालैंड में वाक्चिंग के शियोंग गांव के रहने वाले थे और पिछले तीन साल से देश की सेवा कर रहे थे.

शनिवार को उग्रवादियों ने घात लगाकर असम राइफल्स के काफिले पर हमला कर दिया था. इस वक्त हमले में दो जवान शहीद हो गए थे जबकि आठ अन्य घायल हुए थे. ये उग्रवादी प्रतिबंधित नागा संगठन एनएससीएन-के के बताए जा रहे हैं.

यह घटना अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार सीमा पर हुई. असम राइफल्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला तिराप जिले में जिंनू गांव में हुई, यह सीमा से 20 की दूरी पर है. बाकी घायल 7 जवानों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि 19 नवंबर को एनएससीएन-के और यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने असम के तिनसुकिया जिले में सैनिकों पर हमला कर दिया था. उसमें तीन जवान शहीद हुए थे और चार घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement