सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अंसल बंधुओं ने पटियाला हाउस कोर्ट में समर्पण कर दिया है. कोर्ट ने दोनों भाईयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अंसल बंधुओं के साथ उपहार सिनेमा के मैनेजर निर्मल और अजीत चौधरी को भी हिरासत में भेज दिया गया.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी के बहुचर्चित उपहार सिनेमा अग्निकांड के दोनों मुख्य आरोपियों की जमानत रद्द कर दी थी. कोर्ट ने सुशील अंसल व गोपाल अंसल के बर्ताव को ठीक नहीं पाने पर जमानत रद्द की थी.
गौरतलब है कि जून, 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में आग लग जाने के कारण 59 लोगों की मौत हो गई थी. बाद में जांच के दौरान इस अग्निकांड के लिए सिनेमा हॉल प्रबंधन को दोषी पाया गया.