पाकिस्तान के अस्पताल में दम तोड़ चुके सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने आज मीडिया के सामने पाकिस्तान पर लगातार कई हमले किए. सरबजीत की बहन ने कहा, ‘पाकिस्तान के लोग लालची हैं उन्होंने कई बार पैसे की मांग की. पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने मुझसे कहा था कि 25 करोड़ अभी दो और सरबजीत सिंह को ले जाओ. उन्होंने कहा था पैसे अभी दो और शाम को हम सरबजीत सिंह को छोड़ देंगे. अगर पैसे शाम को दोगे तो हम सुबह तक उसे छोड़ देंगे.’
दलबीर ने आगे बताया, ‘जब मैंने कहा कि हम गरीब लोग हैं. कहां से इतने पैसे लायेंगे. तो उन्होंने कहा कि कम से कम 2 करोड़ रुपये तो दो.’
दलबीर कौर ने कहा, ‘हमें जिस बात का खौफ था वही हुआ. पाकिस्तान कायर है, बेईमान है. मैंने पाकिस्तान में जाकर उन्हें ललकारा था.’ इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाया.
गहरे दुख में लड़खड़ाती आवाज के साथ दलबीर ने बताया, ‘जब मैं पाकिस्तान के अस्पताल में सरबजीत सिंह से मिलने पहुंची तो मुझे शक था कि मुझसे कुछ छुपाया जा रहा है. मैं वहां मिल रही जलालत सहन नहीं कर पा रही थी. जब भी मैं वहां के लोगों से सरबजीत की स्थिति की जानकारी लेने की कोशिश करती तो वो हंसते थे. नर्सें हंसती थीं, डॉक्टर हंसते थे. उन्हें लग रहा था कि बुद्ध बन कर परिवार पूछ रहा है. क्योंकि तब तक मेरा भाई इस दुनिया में नहीं था.’
सरबजीत की बहन ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के संबंध को तुरंत प्रभाव से खत्म किए जाने की मांग रखते हुए कहा, ‘पाकिस्तान से आने वाले किसी को वीजा नहीं दिया जाना चाहिए.’