मुंबई हमलों पर पाकिस्तान द्वारा गैरजिम्मेदाराना रवैया अख्तियार करने पर अब वहां भी विरोध शुरू हो गया है. पाकिस्तान के मानवाधिकार मामलों के पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक के इस्तीफे की मांग की है.
इससे पहले अंसार बर्नी ने ही यह मांग की थी कि मुंबई हमलों में जिंदा पकड़े गए इकलौत आतंकवादी कसाब की नागरिकता के बारे में पाकिस्तान सरकार को स्पष्ट बयान देना चाहिए.
बहरहाल, बर्नी की ताजा मांग से पाकिस्तान एक बार फिर पसोपेश में पड़ता नजर आ रहा है.