scorecardresearch
 

15 साल पहले मेरी मां का सुहाग उजाड़ा था, आज राम रहीम खुद उजड़ गया: अंशुल छत्रपति

राम रहीम ने 15 साल पहले मेरी मां का सुहाग उजाड़ दिया था, आज वो खुद उजड़ गए हैं. मैंने पिता के हत्यारों को सजा दिलाने की लंबी लड़ाई लड़ी है. फैसला सुनाने वाले जज को मैं सैल्यूट करता हूं'.

Advertisement
X
अंशुल छत्रपति
अंशुल छत्रपति

Advertisement

बाबा राम रहीम को रेप केस में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. बाबा की काली करतूतों से पर्दा उठाने वाले पत्रकार राम चंदेर छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने कहा कि राम रहीम समाज का दुश्मन है. मेरे पिता ने जब डेरा के काले कामों का खुलासा किया था तब लोग यकीन नहीं कर रहे थे, लेकिन आज सच सबके सामने है.

उन्होंने कहा कि, 'राम रहीम ने 15 साल पहले मेरी मां का सुहाग उजाड़ दिया था, आज वो खुद उजड़ गए हैं. मैंने पिता के हत्यारों को सजा दिलाने की लंबी लड़ाई लड़ी है. फैसला सुनाने वाले जज को मैं सैल्यूट करता हूं'.

 

कौन हैं राम चंदेर छत्रपति

बता दें कि सीबीआई कोर्ट में रेप केस के अलावा बाबा राम रहीम पर पत्रकार राम चंदेर छत्रपति की हत्या से जुड़ा मामला भी चला. यह वही पत्रकार है, जिसने सिरसा में हुए दो साध्वियों के साथ रेप की खबर अपने अखबार 'पूरा सच' में छापी थी. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद अक्टूबर 24, 2002 में छत्रपति की घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद छत्रपति का बेटा अंशुल अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए लड़ता रहा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement