भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में समाजसेवी अन्ना हजारे के मंच का संचालन करने वाले कुमार विश्वास ने साफ कर दिया है कि वह आंदोलन राजनीतिक था. कुमार विश्वास को अन्ना के मुख्य सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य कुमार विश्वास ने रविवार को दावा किया कि टीम अन्ना के भंग होने से पहले अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की प्रकृति ‘राजनीतिक’ थी क्योंकि यह राजनीतिक सुधार लाने के लिए चलाया जा रहा था.
विश्वास ने रायपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘यह पहले ही दिन से राजनीतिक आंदोलन था क्योंकि हम राजनीतिक सुधार के लिये सरकार से संघर्ष कर रहे थे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या अन्ना हजारे उनके नेतृत्व में चलाये जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बदले जाने की बात से अवगत थे, इस पर विश्वास ने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘अन्ना आंदोलन की प्रेरणा थे.’
विश्वास ने कहा कि यदि सरकार लोकपाल विधेयक लाती है और अन्य सुधार करती है तो ‘AAP’ स्वयं को भंग करने को तैयार है.
पार्टी के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर विश्वास ने कहा, ‘AAP राजनीति करने में रूचि नहीं रखती है. हम केवल कुछ मूलभूत परिवर्तन करना चाहते हैं.’