scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने वाली वेबसाइट को फिर शुरू किया दो नौजवानों ने

एक वेबसाइट पिछले दिनों चर्चा में थी. नाम था www.narendramodiplans.com. सुनने में आया कि इसे राजनीतिक दबाव में बंद कर दिया गया. बहरहाल, अब खबर ये है कि ये साइट फिर से शुरू हो गई है. इसे शुरू किया है दो लोगों ने. उनके बारे में जानने से पहले आइए जानें कि इस साइट में है क्या

Advertisement
X
यह है एंटी मोदी साइट का होम पेज
यह है एंटी मोदी साइट का होम पेज

एक वेबसाइट पिछले दिनों चर्चा में थी. नाम था www.narendramodiplans.com. सुनने में आया कि इसे राजनीतिक दबाव में बंद कर दिया गया. बहरहाल, अब खबर ये है कि ये साइट फिर से शुरू हो गई है. इसे शुरू किया है दो लोगों ने. उनके बारे में जानने से पहले आइए जानें कि इस साइट में है क्या

Advertisement

भगवा साइट पर क्लिक से भागते डिटेल्स

सबसे ऊपर लिखा है भारत के लिए नरेंद्र मोदी का प्लान. फिर लिखा है यहां आप पढ़ सकते हैं कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो वह कैसे इस देश को चलाएंगे. इसके बाद एक ब्लॉक बना है, जिस पर लिखा है गेट डिटेल्स. मगर जैसे ही आप कर्सर इस ब्लॉक पर ले जाएंगे यह अपनी जगह से खिसक जाएगा. संकेत साफ है कि मोदी के प्लान भी ऐसे ही भाग जाएंगे आपकी पहुंच से दूर. साइट पर दायीं तरफ मोदी का कॉरपोरेट लुक दिखाता ब्लेजर पहने फोटो है.फिर कुछ एड्स हैं और उसके बाद इस साइट को नए सिरे से शुरू करने वालों ने अपनी पहचान जाहिर की है.

कुछ लोगों की सुलगती है तो सुलगे

ये मजमून है उस इबारत का, जो इस साइट के नए वेब मास्टर्स ने डिसक्लेमर यानी वैधानिक चेतावनी वाले हिस्से में लिखा है.इसमें लिखा है कि इस डोमेन नेम पर एक साइट होती थी, जो विवादों में आने के बाद डिलीट कर दी गई. हमने पाया कि ये डोमेन नाम अनाथ हो गया है और तभी ये तय कर लिया कि सिर्फ डर के चलते किसी विचार को नहीं मरना चाहिए. हमें नहीं पता कि पहले इस साइट पर क्या चलता था. बस ये पता है कि जो भी चलता था उससे कुछ लोग खासे नाराज थे. अगर आपका इस बारे में कोई विचार है, तो हमें भेजिए, उसे भी साइट पर रखा जाएगा. भले ही इस फेर में कुछ लोगों की और सुलग जाए.

Advertisement

ऐड से आती है हमारी कॉफी, शुक्रिया

साइट चलाने वालों ने अपना ट्विटर हैंडल बताकर पहचान जाहिर की. फिर लिखा है कि साइट पर जो ऐड दिख रहे हैं, उनसे हमारी कॉफी का पैसा निकल आता है. बहुत बहुत शुक्रिया.

एलेक्स गोंडेर मना रहे खुशियां

एलेक्स इस साइट के दो संचालकों में से एक हैं. जब उन्होंने इस साइट को शुरू किया तो हिट्स बढ़े, उन्होंने अपनी वेबसाइट पर इस खुशी को स्क्रीन शॉट डालकर जाहिर किया. फिर किसी ने ट्विटर पर उन्हें इस तरह की बेहूदगी के लिए नतीजे भुगतने को तैयार रहने को कहा, तो वह मजाक उड़ाते हुए बोले, हाआआआ मैं डर गया.साइट की दूसरी संचालक हैं विद्युत. वह आमजनता के नाम पर एक वेबसाइट भी चलाती हैं. जब ट्विटर पर लोगों ने कहा कि आप नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाकर राहुल गांधी की चापलूसी कर रही हैं तो चेहरे पर व्यंग्य वाली हंसी लाते हुए विद्युत बोलीं कि हां हां मैं तो राहुल से प्यार करती हूं न.

 

Advertisement
Advertisement