scorecardresearch
 

एंटी रेप लॉ बिल पर नहीं बन पाई सहमति

महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार मसौदे पर एक राय बनाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में असहमति के सुर नजर आए. बिल पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है. खास तौर पर सहमति से सेक्स की उम्र 16 किए जाने पर तमाम दलों में मतभेद रहे.

Advertisement
X

एंटी रेप लॉ पर संसद में सर्वदलीय बैठक खत्‍म हो चुकी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार मसौदे पर एक राय बनाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में असहमति के सुर नजर आए. बिल पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है. खास तौर पर सहमति से सेक्स की उम्र 16 किए जाने पर तमाम दलों में मतभेद रहे.

Advertisement

ये बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. दोपहर 12.30 मिनट पर दोबारा बैठक होगी. संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानून के दुरुपयोग को लेकर पार्टियों ने चिंता जाहिर की.

बैठक शुरू होने से पहले संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सभी के सुझावों पर विचार किया जाएगा. एंटी रेप लॉ में बीजेपी समेत कई पार्टियां सहमित से सेक्स की उम्र को 18 से घटाकर 16 साल किए जाने का विरोध कर रही हैं.

इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने उम्र सीमा घटाने के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जाएगा.
बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते
मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने हालांकि अपने पत्ते छिपाने को ही बेहतर माना है. बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने विधेयक के सभी प्रावधनों को नहीं देखा है और क्या इसमें वर्मा समिति की सिफारिशों को शामिल किया गया है या नहीं. पार्टी के सूत्रों ने हालांकि यह कहा कि सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र सीमा घटाने पर पार्टी सहमत नहीं है.

Advertisement

माकपा का समर्थन
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र सीमा घटाने का समर्थन किया है, लेकिन यह भी कहा है कि इसके साथ कुछ सतर्कता के उपाय भी किए जाने चाहिए.

सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने विधेयक को समर्थन नहीं देने की घोषणा की है तो बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन या विरोध का फैसला पार्टी प्रमुख मायावती पर छोड़ा है. मायावती ने शुक्रवार को कहा था कि वह विधेयक का समर्थन करेंगी.

Advertisement
Advertisement