मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि आशंका जताई है. ये आशंका इसलिए जताई गई है क्योंकि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में दस्तक दे चुका है और इसका असर हिमालय से लगे पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों तक जा रहा है. खास बात यह है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की आमद ऐसे वक्त पर हुई है जब हिमालय की तलहटी में तेज हवाओं का जोर है, इन स्थितियों में पंजाब और हरियाणा के मैदानों में ओलावृष्टि की आशंका बढ़ जाती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा के इलाकों में अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में 6 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार सर्दियों में पहली दफा इस तरह का वेस्टर्न डिस्टरबेंस आया है जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जाएगा. जनवरी के पहले हफ्ते में आए इन वेदर सिस्टम का मूवमेंट अगर तेज होता है तो ऐसे में कई इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका बढ़ जाती है. जानकारों के मुताबिक एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहे हैं इस वजह से अगले चार-पांच दिनों तक पश्चिम उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट ले रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में चल रही बारिश और बर्फबारी अगले 36 घंटो में कई जगहों पर भारी पड़ सकती है. ऐसा अनुमान है पीछे और 7 जनवरी को जम्मू कश्मीर के तमाम इलाकों में कई जगहों पर अतिवृष्टि और भारी हिमपात हो सकता है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी बारिश और भारी बर्फबारी का अंदेशा है, इसके अलावा यहां पर 6 और 7 जनवरी को कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर अगले 3 दिनों तक बर्फबारी की संभावना है लेकिन निचले इलाकों में बारिश और बर्फबारी 7 जनवरी को ही दिखेगी.