scorecardresearch
 

आखिर, पाकिस्तानी सेना का बचाव क्यों कर गए रक्षा मंत्री एके एंटनी?

सेना से पूरा ब्यौरा मिलने के बाद भी रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में भाषण दिया तो उन्होंने हमलावरों का जिक्र 'पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में लोग' के रूप में किया.

Advertisement
X
आतंकी और पाकिस्तानी सेना
आतंकी और पाकिस्तानी सेना

मंगलवार को पुंछ में भारतीय सेना पर हमला करके पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की, उस पर भारत में दिनभर बवाल मचा रहा. रक्षा मंत्री ए के एंटनी को संसद में बयान देना पड़ा. हालांकि उनके बयान पर भी जमकर बवाल हुआ. उन्होंने अपने बयान में सीधे-सीधे पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाने की बजाय कहा था कि हमले में शामिल लोग पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में थे.

Advertisement

सूत्रों से जो जानकारी हमें मिली है, वह कई सवाल खड़े करती है. जानकारी के अनुसार, सेना के डीजी (मिलिट्री ऑपरेशंस) लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने रक्षा मंत्री एंटनी को घटना का विस्तार से ब्यौरा दिया था. ए के एंटनी को खास तौर पर बताया गया था कि यह हमला बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) द्वारा किया गया था, जिसमें पाकिस्तानी फौजी और हथियारबंद आतंकवादी शामिल थे.

पढ़ें: 'एंटनी ने तो पाकिस्तान को बचने का रास्ता दे दिया'

इस ब्यौरे के बाद भी जब ए के एंटनी ने संसद में भाषण दिया तो उन्होंने हमलावरों का जिक्र 'पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में लोग' के रूप में किया. संसद में बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमने खुद पाकिस्तान को बच निकलने का रास्ता दे दिया है.

लेकिन, रक्षा मंत्री द्वारा इस तरह से बदलकर बयान देना, वो भी सेना के अफसर की ब्रीफिंग के बाद, कितना सही है, इस पर सवाल उठने लगे हैं-
 - पहला सवाल तो यह है कि क्या वाकई ए के एंटनी ने अपनी स्पीच को सेंसर किया. उन्हें इसकी क्या जरूरत थी?
 
- यदि उन्होंने अपने भाषण में बदलाव किया तो क्यों. इसके पीछे क्या कारण थे?
 
- सेना की ब्रीफिंग को दरकिनार क्यों कर दिया गया?
 
- पाकिस्तान और पाकिस्तान की सेना के लिए क्या हमारे रक्षा मंत्री नर्म रवैया अपनाते हैं?

Advertisement
Advertisement