scorecardresearch
 

शहीदों पर बयान देते वक्त किसी दबाव में थे एंटनी: बीजेपी

बीजेपी ने रक्षा मंत्री ए के एंटनी से सवाल किया कि नियंत्रण रेखा के पास 5 भारतीय जवानों के शहीद होने के बारे में बयान देते वक्त क्या वह किसी 'दबाव' में थे?

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

बीजेपी ने रक्षा मंत्री ए के एंटनी से सवाल किया कि नियंत्रण रेखा के पास 5 भारतीय जवानों के शहीद होने के बारे में बयान देते वक्त क्या वह किसी 'दबाव' में थे?

Advertisement

बीजेपी ने सरकार से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के पीछे उसकी कैसी 'मजबूरी' है. राज्यसभा में बीजेपी के उप-नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि रक्षा मंत्रालय और थलसेना के बयान में 'स्पष्ट विरोधाभास' है. प्रसाद ने कहा, 'रक्षा मंत्री के बयान के पीछे क्या रहस्य है.'

एके एंटनी ने संसद में मंगलवार को अपने बयान में पाकिस्तानी सेना का नाम लेने बजाय कहा था कि हमले में शामिल लोग 'पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म' में थे. संसद में एंटनी के भाषण के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने हमलावरों का जिक्र 'पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में लोग' के रूप में क्‍यों किया? संसद में बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि हमने खुद पाकिस्तान को बच निकलने का रास्ता दे दिया है.

Advertisement
Advertisement